हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में एक नौवीं कक्षा की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। वह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में उसका बैग, साइकिल और चुन्नी पड़ी मिली।
पिता ने पुलिस को शिकायत देकर गुहार लगाई है कि उसकी बेटी को ढूंढा जाए। पुलिस और परिजन छात्रा की तलाश में जुटे हुए हैं।
छात्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले की रहने वाली है। वह पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के एक गांव में भट्ठे पर अपने परिवार के साथ रहती है।
13 फरवरी की सुबह 9 बजे वह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। दो बच्चों ने रास्ते में उसका सामान पड़ा होने की सूचना दी।
पिता ने पुलिस को बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर उनकी बेटी के साथ क्या घटना घटी है।
Leave a Reply