Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण के परिवार को पंजाब सरकार 1 करोड़ रुपए का मुआवजा और छोटी बहन को सरकारी नौकरी देगी। सरकार का कहना है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
इधर हरियाणा पुलिस का कहना है कि किसान यूनियन के नेताओं पर NSA नहीं लगाया जाएगा। अंबाला रेंज के IG सिबाश कबिराज ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने के अपील की है।
13 फरवरी को पहुंचा था बॉर्डर
शुभकरण सिंह ने 2 साल पहले, जब दिल्ली में किसान आंदोलन हुआ था, उसमें किसान यूनियन की ओर से भाग लिया था। वह भारतीय किसान एकता सिद्धपुर यूनियन से जुड़ा हुआ है और बीते 13 फरवरी को दिल्ली की तरफ किसानों के साथ कूच करते हुए खनौरी बॉर्डर पर पहुंचा था।
खुद बनाया था सुबह का नाश्ता
उन्होंने खुद सुबह का नाश्ता बनाया और उसे साथियों की मदद से आंदोलन वाली जगह पर खाया। शुभकरण सिंह ने अपने साथियों से कहा कि सब मिलकर खाना खा लो, क्योंकि आगे न जाने कब साथ बैठने या खाना खाने का मौका मिले।