EVM-VVPAT Case: EVM की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव की मांग वाली सभी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी हैं। SC ने सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग से EVM मशीन से संबंधित कई सवाल पूछे थे।
EVM से मतदान के खिलाफ आई याचिकाओं में जो आपत्तियां थीं, उन पर भी सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा था। जवाब के बाद कोर्ट EVM की सुरक्षा के प्रति संतुष्ट दिखा। ये याचिकाएं भी VVPAT पर्चियों के मिलान वाली याचिका से जुड़ी हुई थीं।