धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी ने लिया तलाक : Isha and Bharat Divorce

Isha and Bharat Divorce: काफी समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी के बीच अनबन की खबरें आ रही थीं। ऐसे में ईशा और भरत दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी कर अलग होने की खबर की पुष्टि की है।

ईशा और भरत ने संयक्त बयान जारी कर इस बारे में बताया है। इस बयान में कहा गया है, ”आपसी सहमति से हमने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। हमारी जिंदगी के इस बदलाव में हमारे बच्चों के लिए क्या सही है, ये अहमियत रखता है। हम इसका सम्मान करेंगे अगर हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए।”

यह भी पढ़ें-:  दिल्ली में स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय फिर बदला : School Timings Changed in Delhi

काफी समय से आ रही थीं दोनों के बीच मतभेद की खबरें

दोनों के बीच काफी समय से मतभेद की खबरें आ रही थीं। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि दोनों को पब्लिकली एक साथ नहीं देखा जाता था। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि भरत अपनी पत्नी को धोखा दे रहे हैं। रेडिट पर एक यूजर ने यह भी दावा किया था कि भरत को नए साल के दौरान बेंगलुरु में एक पार्टी में देखा गया था। हालांकि, इन खबरों पर देओल परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

2012 में ईशा ने की थी भरत से शादी

ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 29 जून 2012 को शादी की थी। ये शादी इस्कॉन मंदिर में बेहद सादगी सी की गई थी। शादी के पांच साल बाद ये कपल बेटी राध्या के पैरेंट्स बने और 2019 में ईशा ने दूसरी बेटी मिराया को जन्म दिया था।

यह भी पढ़ें-: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया यूपी का सबसे बड़ा बजट : UP Budget 2024

यह भी पढ़ें-: विक्की कौशल ने ‘ऑल इंडिया रैंक’ का ट्रेलर किया शेयर : All India Rank Trailer Out

Exit mobile version