रोहतक के महम-लाखनमाजरा रोड पर रविवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग के बाद पुलिस ने कार सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, सीआईए द्वितीय टीम महम-लाखनमाजरा रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक कार सवार युवकों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीन बदमाश घायल हो गए।
घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी पहचान जींद जिले के गांव करसौला निवासी पवन, प्रदीप और जुलाना निवासी आशीष के रूप में हुई। तलाशी में इनके पास से पांच देसी पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद हुए।
पवन उर्फ बादशाह के खिलाफ 16 केस दर्ज हैं, जबकि बाकी दोनों बदमाशों का भी आपराधिक रिकॉर्ड है। इस संबंध में महम थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि ये बदमाश क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। उनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है।
Leave a Reply
View Comments