Electoral Bond Data: चुनावी बॉण्ड से किसे मिला सबसे ज्यादा चंदा, कहां हैं BJP-कांग्रेस?

Mohit
By Mohit

Electoral Bond Data: भारतीय निर्वाचन आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा डेटा जारी कर दिया है इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bonds) के जरिए सबसे ज्यादा चंदा भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिला है। भगवा पार्टी 12 अप्रैल, 2019 से 24 जनवरी, 2024 के बीच 6,060.5 करोड़ रुपए के बॉन्ड कैश करा कर चुनावी बॉन्ड के लाभार्थियों में टॉप पर है।

दूसरे नंबर पर इस पार्टी ने किया चंदा प्राप्त

हालांकि, दूसरे नंबर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस नहीं है। बल्कि दूसरे नंबर पर ममता बनर्जी की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) रही। टीएमसी ने चुनावी चंदे के तहत 1,609 करोड़ रुपये प्राप्त किए। तो 1,421.9 करोड़ रुपए जुटाकर कांग्रेस (Congress) तीसरे स्थान पर रही।

देखें लिस्ट…

* BJP को चुनावी बॉण्ड का 47% फंड करीब 6061 करोड़

* दूसरे नंबर पर TMC को 12.6% यानी करीब 1610 करोड़

* तीसरे नंबर पर कांग्रेस को 11% यानी करीब 1422 करोड़

* इसके बाद तेलंगाना के पूर्व CM के. चंद्रशेखर राव की BRS को 9.5% यानी करीब 1215 करोड़

* इसके बाद BJD को 6% यानी करीब 776 करोड़ फंड मिला

 

 

Share This Article