प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। पूछताछ दिल्ली में ED के मुख्यालय में हुई।
हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए गुरुग्राम से सटे मानेसर में प्राइवेट बिल्डरों को फायदा पहुंचाया था। ED का आरोप है कि बिल्डरों ने हुड्डा के कहने पर जमीन अधिग्रहण का नोटिफिकेशन निकाला और इसका फायदा उठाकर सस्ते दामों में खरीदी गई जमीन को महंगे दामों पर बेच दिया।
इस मामले में ED ने पहले भी कई बिल्डरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसमें ABWIL ग्रुप के मालिक अतुल बंसल का नाम भी शामिल है। जांच में पता चला है कि अतुल बंसल ने किसानों से सबसे ज्यादा जमीन खरीदी थी और बाद में दूसरे बिल्डरों को महंगे दामों पर बेच दी थी।
हुड्डा ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि वह इस मामले में पूरी तरह से निर्दोष हैं।
मानेसर जमीन घोटाला
मानेसर जमीन घोटाला एक बड़ा जमीन घोटाला है जो हरियाणा के मानेसर में हुआ था। इस घोटाले में आरोप है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बिल्डरों के कहने पर जमीन अधिग्रहण का नोटिफिकेशन निकाला और इसका फायदा उठाकर बिल्डरों ने सस्ते दामों में खरीदी गई जमीन को महंगे दामों पर बेच दिया।
इस घोटाले में 350 एकड़ जमीन शामिल है। इस जमीन की कीमत करीब 1500 करोड़ रुपए बताई जाती है।
इस मामले में CBI ने भी जांच की थी और फरवरी 2018 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 34 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
Leave a Reply
View Comments