बस्ती में कुशीनगर के डिप्टी एसपी की सरकारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त : Basti Road Accident

Basti Road Accident

Basti Road Accident : कुशीनगर के डिप्टी एसपी की सरकारी गाड़ी बस्ती में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि तमकुही राज के डिप्टी एसपी हादसे में बाल-बाल बच गये। जितेंद्र सिंह दो सिपाहियों के साथ बोलेरो से लखनऊ की ओर जा रहे थे। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बोलेरो को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो आगे चल रहे टैंकर में जा घुसी। टैंकर चालक को हादसे की भनक तक नहीं लगी। हादसा इतना भयानक था कि डिप्टी एसपी जितेंद्र सिंह की सरकारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, बेखबर ड्राइवर टैंकर चलाता रहा। बोलेरो टैंकर में फंसकर दो किलोमीटर तक घिसटती रही। पुलिसकर्मी मदद के लिए चिल्लाते रहे।

यह भी पढ़ें-: फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ की पहली झलक आई सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

हादसे का शिकार हुई सरकारी गाड़ी

प्रत्यक्षदर्शियों ने दो किलोमीटर तक टैंकर का पीछा किया और चालक को रुकने का इशारा किया। टैंकर नरियांव चौराहे के पास पहुंचा था। टैंकर में फंसी बोलेरो को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना पाकर मुंडेरवा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायल डिप्टी एसपी और दो अन्य सिपाहियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाल- बाल बचे कुशीनगर डिप्टी एसपी

बस्ती एएसपी विनय चौहान ने बताया कि मुंडेरवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सरकारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तमकुही राज के डिप्टी एसपी जीतेंद्र सिंह दो सिपाहियों के साथ बोलेरो से जा रहे थे। अज्ञात वाहन ने बोलेरो में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो आगे चल रहे टैंकर में जा घुसी। डिप्टी एसपी समेत तीनों पुलिसकर्मियों को बोलेरो से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वाहन बरामद कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया यूपी का सबसे बड़ा बजट : UP Budget 2024

यह भी पढ़ें-: विक्की कौशल ने ‘ऑल इंडिया रैंक’ का ट्रेलर किया शेयर : All India Rank Trailer Out