Mukhtar Ansari का पोस्टमॉर्टम AIIMS दिल्ली में कराने की मांग, बेटे ने लिखा पत्र…

Mohit
By Mohit

Mukhtar Ansari का पोस्टमॉर्टम AIIMS दिल्ली में कराने की मांग की गई है। मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने बांदा डीएम को इसे लेकर एक पत्र लिखा है। उमर अंसारी ने विश्वासहीनता को वजह बताया है। साथ ही पिता को जहर देने और हत्या की बात लिखी है। फिलहाल बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद शव को गाजीपुर लाया जाएगा।

26 मार्च 2024 को मेरे पिता की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज बांदा में उन्हें भर्ती करवाया। सुबह 4 बजे डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर हालत में देखकर उन्हें ICU में भर्ती करवाया। इस दौरान, जेल प्रशासन ने मेरे नाम से रेडियोग्राम के जरिए मुझे सूचना दी।

28 मार्च 2024 को, न तो जेल प्रशासन और न ही स्थानीय प्रशासन ने मुझे मेरे पिता की गंभीर अवस्था की सूचना दी। यह जानकारी मुझे मीडिया के माध्यम से ही मिली। जब मैं आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज बांदा पहुंचा, तो मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी थी। यह मेरे पिता की स्वाभाविक मृत्यु नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है।

मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे पिता की हत्या की जांच करने के लिए उनका पोस्टमार्टम एम्स दिल्ली के डॉक्टरों के पैनल से करें। क्योंकि यहां के शासन, प्रशासन और चिकित्सा टीम से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है।

 

 

 

Share This Article