Tamil Nadu Toxic Liquor Deaths : तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है, जबकि 60 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। राज्य सरकार ने कलेक्टर और SP को पद से हटा दिया है। मामले की जांच CID को सौंप दी गई है।
पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने पैकेट में मिलने वाली शराब पी थी। मामले में 49 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 200 लीटर जहरीली शराब मिली है, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ है।
शराब का सेवन करने वाले ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर
जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोग कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम के रहने वाले हैं। इन लोगों ने 18 जून को पैकेट में बिकने वाली शराब पी थी। इस शराब का सेवन करने वाले ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर थे।
शराब पीने के तकरीब दो से तीन घंटे बाद इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी थी। इसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह तक एक-एक कर 29 लोगों ने दम तोड़ दिया।
राज्यपाल आरएन रवि ने भी मौतों पर जताया शोक
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने भी मौतों पर शोक जताया है। साथ ही और पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। तमिलनाडु राजभवन ने एक्स पर पोस्ट कर राज्यपाल के हवाले से लिखा, ‘मुझे यह जानकर बहुत सदमा लगा कि नकली शराब के सेवन के कारण कल्लाकुरिची में कई लोगों की जान चली गई। कई अन्य लोग गंभीर हालत में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।