अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में तेजी जारी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। वैश्विक बाजार में Crude Oil 2 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
ब्रेंट क्रूड 85.53 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 81.60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने पर पेट्रोल-डीजल भी महंगा हो सकता है।
इस हफ्ते की शुरुआत में ही मंगलवार को कच्चे तेल के दामों में 1 डॉलर की बढ़त हुई थी। इसके पीछे का कारण यूक्रेन में हुए एक ड्रोन हमले को बताया जा रहा है। यूक्रेन के इस ड्रोन अटैक से रुस के एक अहम बंदरगाह पर स्थित ऑयल टर्मिनल पर आग लग गई है।
साथ ही गर्मियों में कच्चे तेल की मांग बढ़ने और दुनिया के अलग – अलग हिस्सों में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण भी कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे है। रुस-यूक्रेन युद्ध के बीच में ही इजरायल और हिजबुल्ला के बीच में भी युद्ध होने की आशंका जताई जा रही है।