Congress Manifesto 2024: 5 वर्गों के लिए 25 गारंटी, कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या है खास?

Congress Manifesto 2024
Congress Manifesto 2024

Congress Manifesto 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें 5 वर्गों के लिए 25 गारंटियां शामिल की गई हैं। इन 5 वर्गों में महिला, युवा, किसान, मजदूर, बेरोजगार शामिल हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को न्याय पत्र नाम दिया है।

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, कृषि को करेंगे GST मुक्त

* घोषणा पत्र में 25 गारंटी

* गरीब महिलाओं को 1 लाख की मदद

* शहरी रोजगार गारंटी स्कीम

*MSP को कानूनी दर्जा

* न्यूनतम मजदूरी 400

*30 लाख सरकारी नौकरियां

* कृषि को GST से मुक्त करेंगे

* कर्ज माफी आयोग बनाया जाएगा

* जातिगत जनगणना कराएंगे

कांग्रेस के न्याय पत्र में वादे

कांग्रेस ने चुनाव के लिए ‘न्याय पत्र’ जारी कर दिया है। इसमें 5 न्याय और 25 गारंटियां शामिल हैं। कांग्रेस ने आरक्षण की सीमा बढ़ाने, MSP को कानूनी दर्जा देने, न्यूनतम मजदूरी 400 रुपए करने, श्रमिक न्याय, शहरी रोजगार गारंटी, 30 लाख सरकारी नौकरियां, ट्रेनिंग के लिए 1 लाख रुपए देने, जाति जनगणना कराने, कर्जमाफी आयोग बनाने, गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपए देने और कृषि को GST से मुक्त करने का वादा किया है।

न्याय पत्र जारी करते हुए क्या बोले खड़गे?

* घोषणा पत्र में नए भारत की तस्वीर

* घोषणा पत्र गरीबों को समर्पित

* किसान न्याय के तहत कर्ज माफ करेंगे

* सामाजिक और आर्थिक समानता के लिए काम

* मनरेगा के तहत 400 रुपए मजदूरी दी जाएगी

* रोजगार और टैक्स सुधार पर फोकस होगा

आरक्षण की 50% सीमा खत्म कर देंगे

* कांग्रेस जमीनी हकीकत पर चलती है

* हमारी पार्टी पर जुल्म किया गया