‘संविधान कमजोर करने में जुटी रही कांग्रेस,’ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का आरोप

‘संविधान कमजोर करने में जुटी रही कांग्रेस,’ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का आरोप

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, आरोप लगाया कि पार्टी ने अपने निजी और पारिवारिक हितों के लिए संविधान के प्रावधानों को कमजोर करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बार-बार संविधान का अनादर किया और उसके महत्व को कम करने का प्रयास किया।

 

‘कांग्रेस ने अपने हितों के लिए किया संविधान में संशोधन’

रिजिजू ने कहा, “कांग्रेस ने परिवार के हितों की सुरक्षा के लिए संविधान के अहम प्रावधानों में संशोधन किया। इसका इतिहास ऐसे उदाहरणों से भरा पड़ा है।” उन्होंने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम ने यह स्पष्ट किया है कि कांग्रेस शासन के दौरान संविधान के प्रावधानों को बार-बार बदला गया।

 

पीएम मोदी के भाषण का हवाला

रिजिजू ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पिछले 75 सालों में, विशेष रूप से कांग्रेस के छह दशकों के शासन में, कैसे संविधान को कमजोर किया गया और परिवार के हितों के अनुरूप बदला गया।”

पीएम मोदी ने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उस पर बार-बार संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने राजनीति को “परिवारवाद” से मुक्त करने और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए ग्यारह प्रतिज्ञाएं प्रस्तुत कीं।


नेहरू-गांधी परिवार पर आरोप

पीएम मोदी ने नेहरू-गांधी परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी हर पीढ़ी ने संविधान का अपमान किया। उन्होंने कांग्रेस के नारे “गरीबी हटाओ” को भी सबसे बड़ा जुमला बताते हुए पार्टी की मंशा पर सवाल उठाए।

 

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी का तंज

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “नेहरू-गांधी-वाड्रा परिवार ने संविधान को नुकसान पहुंचाया है। राहुल गांधी जैसे नेता वीर सावरकर का अपमान करते हैं, जबकि उनके पास सावरकर की देशभक्ति का एक प्रतिशत भी नहीं है।”