Charkhi Dadri :  चरखी दादरी में एम्बुलेंस सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर से घायल

घटनास्थल पर गोली लगने से खिड़की का शीशा टूटा ।

चरखी दादरी : जिले के गांव हुई में बीती रात एक व्यक्ति पर रंजिशन अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। गांव हुई निवासी व्यक्ति के पेट में एक गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से 5 चले हुए व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव हुई निवासी चंद्रभान बीती रात गांव के मंदिर सामने स्थित मकान से कुछ दूरी पर बने कमरे पर मौजूद था। उसी दौरान पिकअप डाला पर बनी पशु एम्बुलेंस वहां पहुंची। उसमें से उतरे हथियार बंद करीब चार-पांच लोगों ने चंद्रभान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे वह जान बचाकर गली में भाग गया। इस दौरान एक गोली उसके पेट में लगी है। जिसके बाद उसे बाढ़ड़ा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम रात को ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।

गोली लगने से टूटा शीशा : रात के समय अंधाधुंध फायरिंग करने से एक गोली घटनास्थल के समीप स्थित एक मकान में भी पहुंच गई। मकान मालिक मुकेश ने बताया कि गोली लगने से उसके घर में लगी खिड़की का शीशा टूट गया है।

घटना की जानकारी देता घायल का चचेरा भाई जगबीर।

कई राउंड हुई फायरिंग : पिकअप डाला एम्बुलेंस में पहुंचे बदमाशों द्वारा हुई निवासी चंद्रभान पर करीब कई राउंड फायरिंग की गई है। पुलिस को घटनास्थल से 3 खोल व 2 जिंदा कारतूस मिले हैं। घायल चंद्रभान के चचेरे भाई जगबीर ने बताया कि रात को उसके बेटे ने फायरिंग की आवाज सुनकर उसके बेटे ने इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वह वहां पहुंचा तो चंद्रभान लहूलुहान हालात में पड़ा था। उसने दूसरे व्यक्ति से गाड़ी मंगवाई व उसे अस्पताल पहुंचाया। जगबीर ने बताया कि चंद्रभान पर रंजिशन हमला हुआ है और उसने फायरिंग करने वाले दो से तीन लोगों को पहचान भी लिया है।

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई : चंद्रभान ने मंदिर के सामने जो कमरा बनाया हुआ है वहा पर सीसीटीवी लगवा रखे हैं। जिसमें घटना कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि एक पिकअप डाला एम्बुलेंस वहां पहुंचती है जिसमें से चार-पांच लोग उतरकर फायरिंग करते हैं और बाद में उसी एम्बुलेंस में बैठकर वहां से भाग जाते हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू : एसएचओ बाढ़ड़ा एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस को मौके से तीन खोल व दो जिंदा कारतूस मिले हैं। एसएचओ ने बताया कि घायल के चचेरे भाई जगबीर की शिकायत पर आज पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायल पर 17 आपराधिक केस दर्ज हैं और उस पर रंजिश में हमला हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

Exit mobile version