प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर को देर शाम रांची पहुंचेंगे। वे 15 नवंबर को झारखंड के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर रांची की सड़कों को चकाचक कर दिया गया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री के काफिले को किसी परेशानी से बचाने के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है।
रांची पुलिस की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार, प्रधानमंत्री का काफिला हिनू चौक के रास्ते बिरसा चौक होते हुए सैटेलाइट चौक से और अर्गोदा चौक से होकर हरमू रोड के रास्ते राज भवन जाएगा। इस दौरान लगभग रात के 8 से 10:30 बजे तक इस रास्ते में पड़ने वाले सभी कट बंद कर दिए जाएंगे।
साथ ही, निम्नलिखित महत्वपूर्ण रूट को भी डायवर्ट किया गया है:
- हिनू चौक से बिरसा चौक जाने वाला मार्ग
- बिरसा चौक से सैटेलाइट चौक जाने वाला मार्ग
- सैटेलाइट चौक से अर्गोदा चौक जाने वाला मार्ग
- अर्गोदा चौक से हरमू रोड जाने वाला मार्ग
इसके अलावा, रांची पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान इस रूट से न गुजरें।
Leave a Reply
View Comments