BSEB Bihar Board 12th Result Live : बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट दोपहर डेढ़ बजे मुख्य सभागार में जारी किया जाएगा।
परिणाम देखने के लिए परीक्षार्थी उपरोक्त वेबसाइट्स का उपयोग कर सकते हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट का ऐलान करेंगे। इस बार लगभग 13 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया गया है।
इस समय पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत में वृद्धि हुई है। बोर्ड परीक्षा की तिथि 1 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 तक थी। पिछले साल के रिजल्ट की तुलना में इस बार कुल पास प्रतिशत में वृद्धि की गई है।
बता दें बिहार में पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च को घोषित किया गया था। पिछले साल तीनों स्ट्रीम को मिलाकर 83.7 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं 2022 में करीब 80 फीसदी छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा पास की थी।
2021 में 78.04 फीसदी छात्र-छात्राओं ने 12वीं पास की थी। वहीं साल 2020 में छात्रों का पासिंग प्रतिशत 80.44 रहा था। साल 2019 में तीनों स्ट्रीम को मिलाकर 79.76 % छात्र पास हुए थे।