Fallen Marriage Palace Roof: बारात आने से पहले गिरी मैरिज पैलेस की छत

Fallen Marriage Palace Roof

Fallen Marriage Palace Roof: पंजाब के जिला मानसा में सोमवार सुबह अचानक ही मैरिज पैलेस में भगदड़ मच गई जहा पर मैरिज पैलेस की अचानक छत गिर गई थी। इस हादसे में गनीमत यह रही है कि किसी की भी जान को कोई नुक्सान नहीं हुआ है।

मधुर मिलन पैलेस में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बरनाला रोड स्थित मधुर मिलन पैलेस में शादी का फंक्शन चल रहा था। कुछ समय बाद बारात ने आना था लेकिन इस दौरान बारात आने से पहले ही वहां पर मौजूद करीब 100 लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लग गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यहाँ पर बारात के स्वागत की तैयारी कर चल रही थी कि पैलेस के अंदर के दोनों तरफ की दीवारें गिर गई। वहीं परिवार ने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि अगर कुछ घंटे बाद हादसा होता तो बड़ा नुक्सान हो सकता था। Fallen Marriage Palace Roof

READ ALSO: Alia-Ranbir Celebrated Raha’s First Birthday: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बेटी राहा का पहला जन्मदिन मनाया

READ ALSO: Amazing Benefits Of Nutmeg Oil: जायफल का तेल करें अचूक फायदे

Exit mobile version