न्यूयॉर्क शहर में बीते दिन मेट गाला 2023 इवेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर आलिया भट्ट ने मेट गाला इवेंट अपना डेब्यू किया। एक्ट्रेस इवेंट पर व्हाइट गाउन में नजर आईं। रेड कार्पेट पर उनका प्रिसेंस लुक बेद सुर्खियों में रहा। हालांकि, उनके इस लुक की तुलना 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान दीपिका पादुकोण के पर्ल लुक से की जा रही हैं।
मोतियों वाली आलिया की ड्रेस
आलिया ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने मेट गाला डेब्यू की तस्वीरें साझा कीं।
उन्होंने लिखा- मेट गाला- ‘कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी। मैं हमेशा से फेमस शिनैल ब्राइड्स को पंसद करती आई हूं। सीजन दर सीजन कार्ल लेगरफेल्ड के टैलेंट ने सबसे नए और इंस्पिरेशनल आउटफिट तैयार किए। मेरा लुक आज रात उनसे इंस्पायर था। खास तौर पर से सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर के 1992 के शिनैल ब्राइडल लुक से।’
आलिया ने आगे लिखा- ‘मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी, जो अलग हो और खास तौर पर भारत में बनाया गया हो। प्रबल गुरुंग ने प्यारा और मेहनत से 100,000 मोतियों की कढ़ाई से बना आउटफिट तैयार किया है।’
देखें अलग-अलग हिरोइन का अनोखा अंदाज:
आलिया का सफेद लहंगा:
हॉट अंदाज:
प्रियंका चौपडा :
प्रियंका चौपडा और उनके पति:
Leave a Reply
View Comments