Bihar Political : लोगों ने निकाली CM नीतीश की अर्थी! पूछा- चाचा डर गए क्या

Bihar Political : बिहार के CM नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया में तमाम मीम्स वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग नीतीश को पलटूराम, धोखेबाज व स्वार्थी बता रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इसमें कुछ लोग नीतीश की सांकेतिक अर्थी के पास बैठकर विलाप कर रहे हैं। वे पूछ रहे हैं, “चाचा, क्या ED से डर गए? चाचा, क्या मोदी से डर गए? युवाओं को नौकरी दी गई, ये आपको बर्दाश्त नहीं हुआ, क्या चाचा?” बता दें कि नीतीश ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अलग होकर 17 महीने बाद फिर भाजपा से हाथ मिला लिया है और नई सरकार बनाई है।

 

Exit mobile version