Bihar Political : बिहार के CM नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया में तमाम मीम्स वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग नीतीश को पलटूराम, धोखेबाज व स्वार्थी बता रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है।
#BREAKINGNEWS| हाजीपुर: बिहार के कार्यवाहक सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने पर लोगों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया#TejashwiYadav #NitishKumar #BiharPolitics #BiharPoliticalCrisis#NitishKumarRejoiningNDA pic.twitter.com/E57oBy0kJf
— Sonu Poonia (@sonupoonia0088) January 28, 2024
इसमें कुछ लोग नीतीश की सांकेतिक अर्थी के पास बैठकर विलाप कर रहे हैं। वे पूछ रहे हैं, “चाचा, क्या ED से डर गए? चाचा, क्या मोदी से डर गए? युवाओं को नौकरी दी गई, ये आपको बर्दाश्त नहीं हुआ, क्या चाचा?” बता दें कि नीतीश ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अलग होकर 17 महीने बाद फिर भाजपा से हाथ मिला लिया है और नई सरकार बनाई है।
Leave a Reply