Bihar : बिहार में भीषण सड़क हादसा :  यूपी से आ रही स्कॉर्पियो डिवाइडर पार कर ट्रक से टकराई, नौ की मौत

हादसे के बाद मौके पर जमा लोगों की भीड़।
  • टक्कर इतनी भजंकर थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए 
  • स्कॉर्पियो ने पहले बाइक को मारी टक्कर फिर ट्रक से टकराई

पटना : बिहार देर शाम भयंकर सड़क हादसा हो गया। बिहार के कैमूर जिले में रविवार देर शाम एनएच-2 पर भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना मोहनिया थाना क्षेत्र में देवकली के समीप हुई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टिम शव को बाहर निकलवाने और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

हादसे की मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रही स्कॉर्पियो जैसे ही मोहनिया एनएच-2 के पास देवकली गांव के समीप पहुंची, जहां एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई। फिर सामने से आ रहे कंटेनर में टकरा गई। जिससे स्कॉर्पियो सवार और बाइक चालक सहित कुल 9 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद एनएच-2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। साथ ही मृतकों की पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है।
स्कॉर्पियो जा रही थी उत्तर प्रदेश : मोहनिया एसडीपीओ दिलिप कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो सासाराम की तरफ से आ रही थी जो कि मोहनिया से होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही थी, तभी जैसा हम लोगों की जानकारी में पता चला कि स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बाइक को टक्कर मारते हुए डिवाइडर के उस पार चली गई, जिससे उधर से आ रहे कंटेनर में जोरदार टक्कर हो गई। जहां स्कॉर्पियो में सवार कुल आठ लोगों की मौत हो गई है, वहीं बाइक सवार की भी मौत हो गई है।

मृतकों की अभी नहीं हुई पहचान : उन्होंने कहा, फिलहाल पुलिस मामले और सभी की पहचान की जांच में जुटी है। फिलहाल सभी शवों को पोस्टमॉर्ट लिए भभुआ अस्पताल में भेजा जा रहा है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि सभी लोग कहां के रहने वाले थे, ताकि उनके परिजनों को सूचना दे दिया जाए।