Arvind Kejriwal PC: दिल्ली के CM केजरीवाल की PC, बीजेपी पर किया कड़ा प्रहार, कह दी इतनी बड़ी बात

Arvind Kejriwal PC

Arvind Kejriwal PC:  जेल से निकलने के बाद आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमे उन्होंने कहा कि आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है। साथ ही उन्होंने SC और दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया है। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं अपनी पूरी ताक़त से लड़ूंगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए।

वहीं केजरीवाल ने दावा किया कि ‘अगर बीजेपी चुनाव जीत गए तो विपक्ष के सभी नेता जेल में होंगे। अभी ये केरल के सीएम के पीछे पड़े हैं। मुझसे हलफनामा लिखवा लो ये चुनाव जीत गए तो ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, पिनरई विजयन, एमके स्टालिन और उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे। इन्होंने अपने नेताओं की राजनीति खत्म कर दी। अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। अगर ये चुनाव जीत गए तो दो महीने के अंदर यूपी का सीएम बदल जाएगा।’

Arvind Kejriwal PC

* 50 दिन बाद सीधे जेल से आपके बीच आ रहा हूं

※ उम्मीद नहीं थी कि बाहर आ सकूंगा

* चमत्कार हुआ और मैं बाहर आ गया

बजरंगबली की कृपा से आपके बीच हूं

* हमारी पार्टी को खत्म करने में PM ने कोई कसर नहीं छोड़ी

* 1 साल में हमारी पार्टी के 4 प्रमुख नेताओं को जेल भेजा

* उन्होंने सोचा आम आदमी पार्टी खत्म हो जाएगी

* जितना खत्म करने की कोशिश करोगे AAP उतनी ही