Ambala :  अंबाला में 3 बदमाशों ने लाइटर न जलने पर दुकानदार को मारी गोली, बचाव में आए पड़ोसी की जांघ में भी लगी

घायल को अस्पताल में ले जाते हुए। इनसेट पुलिस को मौके से चार खाली खोल बरामद हुए।

अंबाला : हरियाणा के अंबाला छावनी की मोटर मार्केट में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक टी-स्टॉल संचालक पर गोलियां चला दीं। बीच-बचाव में आए पड़ोसी की जांघ में बदमाशों ने गोली मार दी। बदमाशों ने हवाई फायर भी किए और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों के प्राथमिक उपचार में पता लगा कि एक दुकानदार के जांघ में गोली लगने के साथ-साथ गुप्तांग पर भी छर्रे लगे हैं।  बताया जाता है कि दुकान पर महज लाइटर खरीदने को लेकर बहस हुई थी।

दुकानदार की पहचान बीडी फ्लोर मिल के पीछे एक कॉलोनी निवासी अमित तो दूसरे की प्रमोद के रूप में हुई। डायल-112 के कर्मियों ने आनन-फानन में घायलों को छावनी नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां वह उपचाराधीन है। अंबाला कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

उधर, प्रमोद की जांघ में गोली लगने के बाद छर्रे गुप्तांग में भी लगे। घायल अमित ने बताया कि वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था। इतने में एक युवक आया और सिगरेट जलाने वाला लाइटर मांगने लगा। वह लाइटर नहीं चला तो वह बोलने लगा। इतने में उसने कहा कि आप पैसे वापस ले लो। युवक पहले तो बहस करने लगा और दुकान से बाहर निकलकर अपने साथियों को बुलाने लगा। इतने में बाइक पर दो और युवक आए और उन्होंने आते ही पहले एक हवाई फायर किया और देखते ही देखते उसकी जांघ में गोली मार दी। जैसे ही पड़ोसी प्रमोद बचाव करने आया तो उसकी भी जांघ में गोली मारी। आरोपियों के पास रिवाल्वर थी। अंबाला कैंट थाना प्रभारी नरेश ने बताया कि गोली चलने का मामला सामने आया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।