Ambala : अंबाला में बंद पड़े मकान में चोरों ने लगाई सेंध : 8 तोले सोना और सवा किलो चांदी ले गए चोर

चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान।
  • डॉक्यमेंट्स भी ले गए चोर, मालिक गया था बाहर

अंबाला : अंबाला में शातिर चोरों ने बंद पड़े मकान में सेंध लगाई। पड़ोसियों ने कॉल करके मकान मालिक को चोरी की सूचना दी। वारदात CCTV में कैद हो गई है। मकान मालिक ने अंबाला पहुंच मॉडल टाउन पुलिस चौकी में शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की है। शातिर चोर 7-8 तोले सोना, (1 कड़ा, 3 अंगूठी, 1 ब्रेसले​​​​​​​ट व 1 चेन) सवा किलो पुश्तैनी चांदी के अलावा घर से एक थैला भी उठा ले गए।

अंबाला सिटी की फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी राजीव सोनी ने बताया कि उसकी बेटी सिडनी (आस्ट्रेलिया) में अपने पति व बच्चे के साथ रहती है। उसकी पत्नी भी अक्टूबर 2023 से बेटी व दोहते की देखभाल के लिए सिडनी गई हुई है। उसके बेटा-बहू दोनों इंजीनियर हैं जो हैदराबाद (तेलंगाना) में रहते हैं।

पड़ोसी ने दी चोरी की सूचना :  राजीव ने बताया कि वह अक्टूबर 2023 से ही अपने मकान में अकेला रह रहा है। वह भी अपने बिजनेस के चलते 13 फरवरी को बीकानेर (राजस्थान) गया हुआ था। 19 फरवरी की सुबह पड़ोसी राजू सचदेवा ने कॉल करके उसे बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। गेट खुला पड़ा है। उसने तुरंत अपने मोबाइल में घर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि अज्ञात चोर उसके घर में हाथ साफ कर गए।

मामला दर्ज : शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर में ताला तोड़कर 2 चोर घुसे थे, जो सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा घर से एक थैला भी चोरी कर ले गए। जिसमें परिवार के सभी सदस्यों के ID प्रूफ थे। मॉडल टाउन चौकी पुलिस ने CCTV के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 457/380 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।