फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ की पहली झलक आई सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म: Murder Mubarak Teaser

Murder Mubarak Teaser

Murder Mubarak Teaser : करिश्मा कपूर एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाने आ रही हैं। दरअसल सोमवार को नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक टीजर के साथ ‘मर्डर मुबारक’ की रिलीज डेट का ऐलान किया। सारा अली खान, करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा, विजय वर्मा और सुहैल नैय्यर स्टारर इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है।

‘मर्डर मुबारक’का टीज़र रिलीज

मर्डर मुबारक का आज टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में पंकज त्रिपाठी पुलिस डिटेक्टिव के रोल में नजर आते हैं जो एक हत्या की जांच कर रहे हैं। उनकी नज़र सात संदिग्धों पर है – सारा अली खान जो ‘दक्षिणी दिल्ली की राजकुमारी’ हैं, विजय वर्मा, जो ‘चांदनी चौक का एक डेडली लवर हैं, करिश्मा कपूर, जो ‘सस्पेंस फिल्मों की ड्रीम गर्ल’ हैं .वहीं डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर और टिस्का चोपड़ा भी अतरंगी अंदाज में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-: सीएम केजरीवाल और आतिशी को आज देना होगा जवाब : CM Kejriwal and Atishi

पंकड त्रिपाठी कहते नजर आते हैं जो कत्ल करते हैं वो दिखते कैसे हैं? जैसे साउथ दिल्ली की शहजादी, या चांदनी चौक का तबाह दिल आशिक, सस्पेंस फिल्मों की पुरानी ड्रीम गर्ल या कोई रंगीली सिरफिरी सी आर्टिस्ट, वो जिसकी रग-रग में शाही खून भरे या कोई गॉसिप की तितली या पार्टियों का मच्छर, असल में ज्यादातर कातिल दिखने में दरिंदे नहीं होते। वे भी ऑर्डिनरी मेन और वुमन होते हैं। आपके मेरे जैसे हो सकता है कि इस वक्त हमारी बगल की कुर्सी पर बैठे मन ही मन मुस्कुरा रहे हों। खुद को बधाई दे रहों कि मर्डर मुबारक हो।

‘मर्डर मुबारक’ किस दिन होगी रिलीज?

मर्डर मुबारक के इस टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। यह फिल्म 15 मार्च को नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज होगी। यह एक हॉरर कॉमेडी और थ्रिलर फिल्म है। यह होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित है। फिल्म की पहली झलक ने ही इसे लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। आपको बता दें कि इससे पहले होमी अदजानिया सास, बहू और राजहंस लेकर आए थे। जिसे काफी पसंद किया गया। होमी ने कॉकटेल और फाइंडिंग फैनी जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

यह भी पढ़ें-: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया यूपी का सबसे बड़ा बजट : UP Budget 2024

यह भी पढ़ें-: विक्की कौशल ने ‘ऑल इंडिया रैंक’ का ट्रेलर किया शेयर : All India Rank Trailer Out