Akhilesh Yadav CBI News: CBI ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। CBI के मुताबिक तत्कालीन CM अखिलेश यादव ने ई-टेंडरिंग प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए 17 फरवरी 2013 को एक ही दिन में 13 माइनिंग प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी थी।
2012-13 में अखिलेश यादव के पास खनन विभाग भी था। इस वजह से इस मामले में उनकी भूमिका संदेह के घेर में है।
कौन से तीन अहम सवाल हैं जिनका जवाब सीबीआई चाहती है-
- कैसे निविदा प्रक्रिया का पालन किए बगैर नए पट्टे दिए गए।
- कैसे प्रक्रिया का पालन किए बिना पुराने पट्टों का नवीकरण किया गया।
- कैसे अवैध खनन की इजाजत दी गई।
Leave a Reply