“Aero India 2025: बेंगलुरु बना युद्धक विमानों का अखाड़ा, भारतीय-विदेशी फाइटर जेट्स ने दिखाया दम”
एयरो इंडिया 2025 के अंतिम दिन शुक्रवार को बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर शानदार एयर शो का आयोजन हुआ। इस शो में अमेरिकी, रूसी और भारतीय लड़ाकू विमानों ने अपनी अद्भुत क्षमताओं का प्रदर्शन किया। देखिए आसमान में गूंजती विमानों की शानदार तस्वीरें…
तेज रफ्तार लड़ाकू विमानों ने जब उड़ान भरी, तो बेंगलुरु का आसमान गूंज उठा। इस रोमांचक नजारे को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। इस शो का सबसे खास आकर्षण 60 वर्षीय अनुभवी रूसी परीक्षण पायलट सर्गेई बोगदान रहे, जिन्होंने अत्याधुनिक Su-57 को उड़ाकर सबको रोमांचित कर दिया।
अपनी बेहतरीन उड़ान कौशल का प्रदर्शन करते हुए सर्गेई बोगदान ने पांच टन वजनी फाइटर जेट Sukhoi 57 को शानदार अंदाज में आसमान में घुमाया। जब उन्होंने विमान को 600 मीटर की ऊंचाई पर नियंत्रित तरीके से घुमाया, तो दर्शक रोमांच से भर उठे।