Delhi Chandigarh Highway : किसान आंदोलन के चलते बंद किए गए दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे को 22 दिन बाद खोल दिया गया है। हाइवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। बड़े-बड़े बैरियर भी हटा दिए गए हैं। ‘दिल्ली कूच’ अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे को बंद किया गया था।
जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। अंबाला के लोगों ने गृह मंत्री अनिल विज से हाइवे को खोलने की मांग की थी। बता दें कि अब किसान 6 मार्च को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे।
वहीं 12 फरवरी को अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे का बंद होना आम लोगों के लिए काफी असुविधाजनक था। इसके चलते लोगों को दूसरे लंबे रास्ते से होकर आना-जाना पड़ रहा था और दिहाड़ी करने वालों को भी समस्याएं आ रही थीं। बसों को डायवर्ट करने से भी बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए।
इस मुद्दे पर अंबाला के रहने वाले राकेश मक्कर ने बताया कि डायवर्टेड रूट पर भी तगड़ा जाम लग रहा था, जिससे लोगों को काफी मुश्किलें हो रही थीं। उन्होंने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज के सामने यह मुद्दा उठाया था।
किसान संगठनों ने यूनियनों से मिलकर निर्णय लिया है कि 10 मार्च को चार घंटे तक ट्रेनें रोकी जाएंगी। उन्होंने पंचायतों से किसानों के समर्थन में प्रस्ताव पारित करने की भी बात की है और हर गांव से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को आंदोलन स्थल पर पहुंचाने का आदान-प्रदान किया है।
किसान नेता डल्लेवाल ने शुभकरण सिंह के बलिदान को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि उनका संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी दिखाया कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Leave a Reply
View Comments