Nafe Singh Rathi Murder Case: हरियाणा INLD नफे राठी हत्याकांड में बड़ी खबर! इन लोगों पर हुआ मामला दर्ज

Mohit

Nafe Singh Rathi Murder Case:  नफे सिंह राठी हत्याकांड में पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद व कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
बहादुरगढ़:


– गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर हुआ मामला दर्ज, पांच हमलावर थे
– हमलावर बोले कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दिया कि नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, सतीश राठी आदि के खिलाफ कभी भी अदालत गए तो सारे परिवार को जान से मार देंगे
थाना लाइनपार प्रभारी संदीप ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने चालक राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र शतीश राठी, पोते गौरव व राहुल व पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज

Share This Article
Leave a Comment