Jind :  किशोरी की अश्लील वीडियो बना वायरल करने के दोषी को तीन साल की सजा

Ravinder
  • आरोपी पर कोर्ट ने डेढ़ लाख जुर्माना भी लगाया
  • किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो व फोटो खींच ली

जींद : हरियाणा के जींद में किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बना वायरल करने के दोषी कैथल के भाणा गांव निवासी सतीश को अदालत ने तीन साल कैद व 1.50 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना नहीं भरने पर दोषी को पांच माह की कैद काटनी होगी।

अदालत में चले अभियोग के अनुसार महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में जींद सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने बताया था कि 3 साल पहले पढ़ाई के दौरान उसकी कैथल के गांव भाणा निवासी सतीश के साथ जान पहचान हुई थी। एक दिन सतीश ने उसको कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसे अज्ञात स्थान पर ले गया। वहां पर उसकी अश्लील वीडियो तथा फोटो खींच ली। इसके बाद वह लगातार उसको ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद उसकी शादी हो गई, लेकिन शादी के बाद सतीश ने वीडियो को वायरल कर दिया।

महिला थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर सतीश के खिलाफ आईटी एक्ट व छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। उसी समय से मामला अदालत में विचाराधीन था। इस मामले में एएसजे डॉ. चंद्रहास की अदालत ने सोमवार को सुनवाई करते हुए आरोपी को दोषी करार देकर तीन साल कैद व डेढ़ लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

Share This Article
Leave a Comment