Taliban News: तालिबान का चौंकाने वाला फरमान! जिंदा लोगों और जानवरों की फोटो लेने पर बैन, पढ़ें पूरी खबर

Mohit

Taliban News: अफगानिस्तान में तालिबान सरकार तरह-तरह के प्रतिबंध लगा रही है। अब सरकार ने कंधार में जिंदा लोगों और जानवरों की तस्वीरें लेने पर रोक लगा दी है।

इस फैसले के पीछे तालिबान का कहना है कि इस्लामिक आर्ट में इंसानों और पशुओं की फोटो लेने की मनाही है। इससे उन्हें नुकसान पहुंचता है।

हालांकि कंधार के गवर्नर ने कहा ‘ये आदेश सिर्फ सरकारी अधिकारियों पर लागू होगा। ये आदेश आम जनता और मीडिया के लिए नहीं है।’

बता दें कि इससे पहले भी साल 1996 से 2001 के बीच अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता में था। तब भी कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन ने जीवित लोगों की तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

तालिबान मीडिया संस्थानों को भी ब्लॉक कर रहा है, लेकिन विदेशी नेताओं की तस्वीरें साझा कर रहा है। इतना ही नहीं, करीब ढाई साल पहले सत्ता में लौटने के बाद तालिबान ने कई मीडिया संस्थानों को जीवित लोगों की तस्वीरें इस्तेमाल करने से रोक दिया है। हालांकि, तालिबान के शीर्ष अधिकारी ने खुद दूसरे देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तस्वीरें साझा करते रहे हैं।

 

Share This Article
Leave a Comment