Delhi Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे। कथित आबकारी नीति मामले को लेकर ED ने CM केजरीवाल को छठा समन जारी किया है।
AAP ने कहा है कि ED का समन गैरकानूनी है। ED के समन की वैधता का मामला कोर्ट में है। वह इस मामले में खुद कोर्ट गई है। ED समन की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करे।
सीएम केजरीवाल को पहला समन पिछले साल 2 नवंबर के लिए भेजा गया था, जबकि दूसरा समन 21 दिसंबर के लिए भेजा गया, तीसरा समन पिछले महीने 3 जनवरी के लिए भेजा गया था।
चौथा समन 17 जनवरी और पांचवां समन 2 फरवरी को भेजा गया था. 14 फरवरी को जांच एजेंसी ने केजरीवाल को छठा समन जारी किया था और उन्हें 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था।
बता दें ईडी के समन को लेकर केजरीवाल बार-बार मोदी सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाते आ रहे हैं। केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ED के समन को लगातार गैर कानूनी बताती आई है।
बार-बार केजरीवाल के पेश नहीं होने पर ED ने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटया था. कोर्ट के नोटिस के बाद 17 फरवरी को केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने पेश हुए थे,
जिसमें उन्होंने बजट सत्र का हवाला देकर फिजिकल तौर पर पेश होने के लिए थोड़ा वक्त मांगा था।
इसके बाद मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई 16 मार्च तय की है। कथित शराब घोटाला केस में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले से ही जेल में हैं।
Leave a Reply
View Comments