रणवीर इलाहबादिया की मुश्किलें बढ़ीं: NCW ने भेजा समन, इस दिन होना होगा पेश
यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बावजूद, उनके द्वारा पैरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर किए गए कमेंट को लेकर लोगों में गुस्सा बरकरार है। जहां बड़े सितारे उनके इस अनुचित मजाक पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं FWICE ने भी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो से जुड़े लोगों को समन जारी किया है और उन्हें तय तारीख पर दिल्ली कार्यालय में पेश होने का आदेश दिया है।
इन छह लोगों को भेजा गया समन
समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर NCW के स्टेटमेंट की एक कॉपी साझा की है। इसमें कहा गया है कि ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में यूट्यूबर्स द्वारा की गई आपत्तिजनक और नस्लीय टिप्पणियों पर आयोग ने कड़ी आपत्ति जताई है। आयोग ने रणवीर इलाहबादिया, समय रैना, पूर्वा माखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी के अलावा शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा के खिलाफ गंभीर रुख अपनाया है।
क्या है पूरा विवाद?
कुछ दिन पहले फेमस यूट्यूबर और बिजनेसमैन रणवीर इलाहबादिया, समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में गेस्ट के रूप में पहुंचे थे। इस शो की डार्क कॉमेडी के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट के प्राइवेट पार्ट पर आपत्तिजनक मजाक किया और फिर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उसे पैसे देने की बात कही।
लेकिन विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। बातचीत के दौरान रणवीर ने कंटेस्टेंट के पैरेंट्स की निजी जिंदगी पर भी बेहद भद्दी टिप्पणी कर दी, जिससे बवाल खड़ा हो गया। समय रैना ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था, लेकिन बढ़ते विवाद को देखते हुए यूट्यूब ने इसे हटा दिया है।