- गांव चाहड़ निवासी सेना का जवान छुट्टी मनाने आया था घर
झज्जर : जिले के गांव बहू के पास बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार सेना के जवान की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य युवक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी अनुसार 29 वर्षीय अभयराम पुत्र हरद्वारी लाल निवासी गांव चाहड़ सेना का जवान था और लेह-लद्दाख में तैनात था। अभय राम 40 दिन की छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था। अभयराम गुरुवार को घरेलू काम से बहू गांव में गया था। अभयराम बाइक पर सवार होकर एक अन्य युवक शंकर के साथ अपने गांव वापस लौट रहा था, कि ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अभयराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि शंकर गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल शंकर को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज हो गई थी छुट्टी पूरी, लेह–लद्दाख ड्यूटी पर जाना था : झाड़ली चौकी के एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बहु गांव के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल टक्कर होने से सड़क हादसा हुआ है जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हुई है और दूसरा घायल है। सड़क हादसे में घायल शंकर के पिता सुभाष के बयान पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का मामला दर्ज किया गया है। जल्द आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा l मृतक को आज अपनी छुट्टी पूरी करके लेह-लद्दाख जाना था l मृतक की तीन बहनें और एक भाई है और मृतक शादीशुदा था।
Leave a Reply
View Comments