Pakistan Sharing Formula: पाकिस्तान में हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को 134 यानी बहुमत का आंकड़ा नहीं मिला है। ऐसे में PML-N और PPP गठबंधन सरकार बनाने की प्लानिंग कर रही हैं।
इस बीच जियो न्यूज ने दावा किया है कि दोनों पार्टियों ने पॉवर शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार किया है। इसके तहत 3 साल शाहबाज शरीफ और 2 साल बिलावल भुट्टो जरदारी PM रहेंगे। हालांकि अभी इस फॉर्मूले पर दोनों पार्टियों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
इस डेवलपमेंट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, केंद्र और प्रांतों में गठबंधन सरकार बनाने के लिए दोनों ही पार्टियों के बीच लगातार बैठकें की जा रही हैं, जिसमें इस बात को लेकर विचार विमर्श हो रहा है, कि दोनों ही पार्टियों को प्रधानमंत्री पद मिले।
इससे पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान में साल 2013 में पीएमएल-एन और नेशनल पार्टी (एनपी) ने इसी फॉर्मूले पर सरकार का गठन किया था और दोनों ही पार्टियों की सरकार ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था।
लाहौर के बिलावल हाउस में रविवार को हुई बैठक में दोनों पक्ष आम चुनाव के बाद देश की राजनीतिक स्थिरता के लिए सहयोग करने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए हैं।
बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है, कि देश हित के लिए दोनों पार्टियों ने साथ में काम करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। दोनों दलों के नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य और देश की भलाई के लिए सहयोगात्मक प्रयासों की अनिवार्यता के संबंध में गहन चर्चा करने की बात कही है।