तेल अवीव में तेलंगाना एसोसिएशन ने आयोजित किया पूजा समारोह, 300 लोगों को कराया भोज
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले इस्राइल के तेल अवीव में भी हिंदुओं ने बड़े धूमधाम से जश्न मनाया। तेलंगाना एसोसिएशन ने शनिवार को बीट दानी हॉल में एक पूजा समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों भारतीयों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में भजन-कीर्तन और धार्मिक मंत्रोच्चार किया गया। इस खास मौके पर करीब 300 लोगों को भारतीय भोजन भी परोसा गया।
तेलंगाना एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि सोमा ने कहा, “प्रत्येक हिंदू इस ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रहा था। मुझे विश्वास नहीं था कि यह दिन भी आएगा।”
कार्यक्रम का संचालन तेलंगाना के डोडल स्वामी ने किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों ने बताया कि इस्राइल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में यह अबतक का सबसे बड़ा कार्यक्रम था। इस्राइल में करीब दो हजार भारतीय रहते हैं।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भारत ही नहीं, दुनियाभर में उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम को दुनियाभर से करीब लाखों की संख्या में लोग देख रहे थे।
Leave a Reply
View Comments