iPhone की 15 सीरीज पर आ गया बड़ा ऑफर, इतना भारी डिस्काउंट

iPhone के शौकिन लोगों के लिए ये एक बड़ी खबर है. आईफोन लेने वालो के लिए भारी भरकम डिस्काउंट उपलब्ध है. मार्किट में 16 सीरीज के लॉन्च की तैयारी चल रही है. लेकिन इसस पहले, iPhone 15 Plus को फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है.

Apple iPhone 15 or iPhone 15 Pro: Which is a better purchase? -  BusinessToday

ये डिस्काउंट उन लोगों के लिए है जो अभी अपना फोन बदलना चाहते है. यहां नया आईफोन लेना चाहते है. iPhone 15 Plus पिछले साल ही लॉन्च किया गया था, और इसके साथ ही iPhone 15, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को भी मार्किट में लाया गया था.

क्या है इनके प्राइस

बात अगर कि जाए तो Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर iPhone 15 Plus के 128GB वेरिएंट की कीमत 89,600 रुपए है। लेकिन, आपको फ्लिपकार्ट पर यह फोन भारी छूट के साथ मिल रहा है. यहां ये 13,601 रुपए के डिस्काउंट साथ दिया जा रहा है. जिसकी कीमत 75,999 रुपए में तय हुई है।

iPhone 15 is available at Rs 66,999 on Flipkart; details inside | Tech

अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लुत्फ उठाना चाहते है तो यहां भी आपके लिए खास ऑफर है. साथ ही फ्लिपकार्ट पर कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। जैसे HSBC और फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदारी करने पर 1,500 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा या बॉबकार्ड और यूपीआई ट्रांजैक्शन करने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपए का अतिरिक्त छूट भी मिल रहा है।

ये मॉडल मिल रहे है
यहां आपको iPhone 15 Plus के 256GB और 512GB मॉडल छूट के साथ मिल रहे. जिनकी कीमत 85,999 रुपए और 1,05,999 रुपए है। जबकि Apple की वेबसाइट पर इनकी कीमत 99,600 रुपए और 1,19,600 रुपए है।

फीचर्स
iPhone 15 Plus में 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है, जिसमें 2um क्वाड पिक्सल सेंसर और f/1.6 अपर्चर है। इसके अलावा, 12 मेगापिक्सल का फ्रंट ट्रूडेप्थ कैमरा भी दिया गया है, जो नए कैमरा आइलैंड में फिट है। iPhone 15 Plus में Apple की A16 बायोनिक चिप लगी हुई है, जो इसे तेज और शक्तिशाली बनाती है। यह iPhone का पहला मॉडल है जिसमें USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

 

Flipkart All Set to Take the Fintech Route | Entrepreneur