दिल्ली आबकारी नीति घोटाला केस (Delhi Excise Policy Scam) में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के लिए आज का दिन राहत भरा रहा, जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत दे दी। भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में 17 महीने से जेल में बंद सिसोदिया की जमानत पर अब आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
संजय सिंह का सवाल: 17 महीने का हिसाब कौन देगा?
AAP नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, “17 महीने के लंबे इंतजार के बाद हमें यह जीत मिली है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि वे कब तक बदले की राजनीति करते रहेंगे? सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश मोदी सरकार की तानाशाही पर एक जोरदार तमाचा है।”
उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी ने उस व्यक्ति को 17 महीनों तक जेल में रखा, जिसने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को बेहतरीन बनाया और बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।”
आतिशी की भावुक प्रतिक्रिया: मनीष सिसोदिया को याद कर फूट-फूट कर रोईं
दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी (Atishi) ने भी मनीष सिसोदिया की जमानत पर भावुक प्रतिक्रिया दी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आतिशी, मनीष सिसोदिया को याद कर रो पड़ीं। उनकी यह प्रतिक्रिया इस बात का संकेत है कि सिसोदिया की अनुपस्थिति ने AAP के भीतर गहरी छाप छोड़ी है।
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Atishi breaks down as she remembers AAP leader Manish Sisodia
He has been granted bail by the Supreme Court in the Delhi Excise policy case. pic.twitter.com/eh9oib3uRp
— ANI (@ANI) August 9, 2024
राघव चड्डा की पोस्ट: देशभर में खुशी की लहर
AAP सांसद राघव चड्डा (Raghav Chadha) ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, “दिल्ली शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया जी को बेल मिलने से पूरे देश में आज खुशी है। मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूँ। मनीष जी को 530 दिन तक जेल की सलाख़ों के पीछे रखा गया। उनका जुर्म इतना था कि उन्होंने गरीबों के बच्चों को एक बेहतर भविष्य दिया। प्यारे बच्चों, आपके मनीष अंकल वापिस आ रहे हैं।”
AAP का बयान: ‘सत्यमेव जयते’
AAP ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “सत्यमेव जयते। दिल्ली वालों की दुआएं हुई कामयाब। तमाम झूठ और षड्यंत्रों का जाल तोड़कर 1.5 साल बाद जेल से बाहर आएंगे शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया।”
सुनीता केजरीवाल की प्रतिक्रिया: भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने भी मनीष सिसोदिया की जमानत पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “भगवान के घर देर है अंधेर नहीं।”