PM Modi Speech: लोकसभा चुनाव में BJP को 240 सीटें मिली हैं, जबकि NDA को 292 सीटें जीत चुका है। इस बीच कई विपक्षी दलों ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को PM नहीं बनना चाहिए। ऐसे में BJP ने साफ कर दिया है कि नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा ‘यह भारत के जन-जन की विजय है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा देश को, पार्टी को, देश की जनता का फ्रंट से नेतृत्व किया है।’
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत
पीएम मोदी ने कहा, “आज की ये विजय, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है। ये विकसित भारत के प्रण की जीत है. ये सबका साथ-सबका विकास, इस मंत्र की जीत है. ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है।
कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा…
” पीएम ने अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी गर्मी में भी आपके द्वारा बहाया गया पसीना मुझे काम करने की प्रेरणा देता है। प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार का भी नाम लिया।