IndiGo Share Price: IndiGo बनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन

Mohit
By Mohit

IndiGo Share Price:  भारतीय कंपनी इंडिगो एयरलाइंस ने इतिहास रच दिया है। अब इंडिगो दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है। इसने मार्केट कैप के मामले में साउथवेस्ट एयरलाइंस को पीछे छोड़ दिया है।

IndiGo Share Price

इंडिगो एयरलाइंस का मार्केट कैप 17.6 अरब डॉलर हो चुका है। बता दें कि डेल्टा एयरलाइंस 30.4 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया में पहले नंबर पर और रयान एयर 26.5 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है।

 IndiGo बनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 18 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 50 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 28 फीसदी भाग चुके हैं।

पिछले एक साल में इसने 102 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसने 266 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है।

Share This Article