Lioness Deer Viral Video : जो डर गया सो मर गया, जिंदगी की सीख दे गया ये वीडियो

Lioness Deer Viral Video :

Lioness Deer Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हिरण मगरमच्छ और शेरनी के बीच फंस जाता है। दोनों जानवर हिरण का शिकार करने की फिराक में थे।

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हिरण मगरमच्छ और शेरनी के बीच फंस जाता है। दोनों जानवर हिरण का शिकार करने की फिराक में थे।


तभी हिरण मगरमच्छ को चकमा देकर पानी से बाहर आ जाता है और शेरनी का डटकर मुकाबला करता है। हिरण का पैंतरा देख शेरनी पीछे हट जाती है। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- जो डर गया, सो मर गया। दूसरे यूजर ने लिखा, हारा वही, जो लड़ा नहीं।

इस वीडियो को लाखों यूजर्स ने देखा है और कॉमेंट किया है। इस वीडियो को काफी ज्यादा शेयर भी किया जा रहा है। कई लोगों ने लिखा है कि यह वीडियो सीख देती है कि कभी किसी भी परिस्थिति में हार नहीं माननी चाहिए। कई यूजर्स ने ये भी लिखा है कि यह वाकई मोटिवेशनल वीडियो है।