31 Year Old Harbej Singh Dies in Canada: कनाडा से आई फिर बुरी खबर, 31 वर्ष के हरभेज सिंह की मौत

31 Year Old Harbej Singh Dies in Canada: कनाडा से एक दुखद खबर फिर सामने आई है, जहां अपने घर के हालात को सुधारने के लिए यह युवक कनाडा गया था। कनाडा में गए हुए करीब 7 ही हुए थे कि कनाडा गए युवक 31 वर्ष के हरभेज सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस खबर की सूचना मिलने के बाद जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं गांव में भी शोक की लहर है। इस बीच परिवार द्वारा सरकार से यह मांग की जा रही हैं कि हरभेज सिंह के शव को पंजाब लाया जाए।
Leave a Comment