World Most Expensive Salt: ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक, बनाने में लगते हैं 50 दिन, जानें…

World Most Expensive Salt: दुनिया का सबसे कीमती नमक कोरिया में मिलता है। इसे एमेथिस्ट बैम्बू नमक या कोरिया बैम्बू नमक कहा जाता है। 1 किलो कोरिया बैम्बू नमक की कीमत 38 हजार रुपए से ज्यादा होती है।

इसे बांस के कंटेनर में भरकर मिट्टी से बंद कर देते हैं। इसके बाद नमक को भट्ठी में 9 बार पकाया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में 50 दिन लग जाते हैं, जिसके बाद नमक तैयार होता है। इसे दुनिया का सबसे शुद्ध नमक माना जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कोरिया के कल्चर में इस नमक को सालों से खाया जा रहा है. इस नमक की खोज 20वीं सदी में ही हो गई थी. इस नमक को बांस के कंटेनर में भरा जाता है।

इसके बाद इसे करीब 9 बार पकाया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया में करीब 50 दिन का समय लगता है. यह पूरा काम हाथों से ही किया जाता है। इसी वजह से इस नमक की कीमत इतना ज्यादा होती है।

 

Exit mobile version