RBI Monetary Policy 2024: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं’, महंगाई पर कही बात, जानें…

By Mohit

RBI Monetary Policy 2024 : भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग खत्म हो गई है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीटिंग में लिए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। कमेटी ने रेपो रेट 6.50% पर बरकरार रखा है। रेपो रेट सीधे आपके लोन की EMI को प्रभावित करता है। रेपो रेट बढ़ने पर आपकी EMI भी बढ़ जाती है।

जानें महंगाई पर क्या बोले गवर्नर

उम्मीद के मुताबिक, RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने कोई हैरानी भरा फैसला नहीं किया है। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महंगाई से लड़ने की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि MPC महंगाई दर को उसके लक्ष्य पर लाने के फैसले पर मजबूती से टिकी हुई है।

 ब्याज दरों में कटौती की कोई संभावना नहीं

खाने-पीने के चीजों की कीमतों में अनिश्चितता को देखते हुए भी MPC ने महंगाई दर पर फोकस बनाए रखने का फैसला किया है। RBI के इस बयान का संदेश साफ है कि, जब तक महंगाई दर 4% के स्तर तक कम नहीं हो जाती, तबतक निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की कोई संभावना नहीं बनती है।

ऑल टाइम हाई पर विदेशी मुद्रा भंडार

मौद्रिक नीति निर्णयों पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि स्थायी डिपॉजिट फैसिल‍िटी रेट 6.25% पर बनी हुई है और सीमांत स्थायी सुविधा दर और बैंक दर 6.75% पर बनी हुई है. शक्तिकांत दास ने कहा कि भारत का फॉरेक्‍स रिजर्व ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है. 29 मार्च तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645.6 अरब डॉलर हो चुका है.

 

 

Share This Article
Exit mobile version