WhatsApp लाया तगड़ा फीचर…जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप

WhatsApp

WhatsApp की पॉपुलैरिटी छिपी नहीं है और अब इसमें एक नया फीचर शामिल किया गया है। यह फीचर WhatsApp Status में यूजर्स को काफी फायदा पहुंचाएगा। वैसे तो WhatsApp Status में लोग अपनी फोटो, वीडियो, और ऑडियो शेयर करते हैं, लेकिन 24 घंटे के बाद यह स्वचालित रूप से हट जाता है।

इससे कई बार यूजर्स अपने दोस्तों की स्टेटस नहीं देख पाते। इस परेशानी को देखते हुए, एक नया फीचर लॉन्च किया गया है, जिसका नाम है “WhatsApp Status में कॉन्टैक्ट मेंशन”। इस फीचर की टेस्टिंग लंबे समय से चल रही है और अब इसे बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है।

WhatsApp Status में कॉन्टैक्ट मेंशन के जरिए जब आप किसी यूजर को मेंशन करेंगे, तो उसको आपके स्टेटस के बारे में सूचना मिलेगी। यह फीचर WhatsApp Android 2.24.6.19 बीटा वर्जन में शामिल किया गया है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अभी तक स्टेबल वर्जन में इस फीचर की उपलब्धता की जानकारी नहीं है।

WhatsApp एक प्रमुख मैसेजिंग ऐप है जिसको दुनियाभर में लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। यह ऐप निरंतर नए अपडेट्स के साथ अपग्रेड होता रहता है। इसके साथ ही, WhatsApp Status की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई अन्य फीचर्स भी उपलब्ध हैं जो यूजर्स के लिए उपयोगी हैं।