Vodafone Idea FPO Details: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) का FPO आज से ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस FPO के लिए 22 अप्रैल तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने प्राइज बैंड 10-11 रुपए तय किया है।
एक लॉट 1298 शेयर का है। ऐसे में आपको 1 लॉट के लिए 14278 रुपए निवेश करने होंगे। FPO के तहत शेयरों की लिस्टिंग 25 अप्रैल को होगी। कंपनी ने 74 एंकर निवेशकों से 5400 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं।
इस एफपीओ में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड और 360 वन जैसे घरेलू म्यूचुअल फंड ने पैसा लगा रखा है।
इसके अलावा जीक्यूजी पार्टनर्स, यूबीएस, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी समेत कई विदेशी निवेशकों ने भी पैसा लगाया है। अगर ग्रे मार्केट की बात की जाए तो इस एफपीओ का ग्रे मार्केट गुरुवार की सुबह को 15.45 फीसदी का प्रीमियम पर है।
एफपीओ यानी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर किसी भी शेयर मार्केट में लिस्ट कंपनी के द्वारा अपने निवेशकों के लिए फिर से शेयर जारी किया जाता है. इसके जरिये कंपनी बाजार से एक्सट्रा फंड जमा करती है।