Virat Kohli Brutally Trolled: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए विराट कोहली, शेयर किए मजेदार मीम्स

Virat Kohli Brutally Trolled

Virat Kohli Brutally Trolled: RCB और RR के बीच बीते दिन हुए मैच में विराट कोहली ने जोरदार शतक लगाया। कोहली ने 72 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 113* रनों की पारी खेली। इसके बावजूद RCB हार गई। अब सोशल मीडिया पर कोहली को ट्रोल किया जा रहा है।

नेटिजन्स ने कोहली को स्वार्थी कहा है। धीमे शतक को लेकर कोहली को ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है विराट टीम के लिए नहीं, अपने और अपने रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं।

विराट कोहली आरसीबी के कप्तान भी रह चुके हैं। साल 2016 में उन्होंने टीम की कप्तानी करते हुए इसे फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि फाइनल में आरसीबी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार गई थी।

कोहली ने जिस तरह से पूरे सीजन में बल्लेबाजी की थी, वह लगभग अकेले दम पर टीम को चैंपियन बना ले गए। फाइनल में 208 रनों के लक्ष्य के सामने आरसीबी की टीम 200 रन तक पहुंच गई थी, लेकिन फिर भी यह मुकाबला टीम हार गई थी।

कोहली ने 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने IPL में अब तक 242 मैच खेले हैं,

जिसमें करीब 38 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से 7,500 से अधिक रन अपने नाम किए हैं। उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने 7,000 रन भी नहीं बनाए हैं। उनके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के मौजूदा कप्तान शिखर धवन (6,683) हैं।