Virat Kohli Brutally Trolled: RCB और RR के बीच बीते दिन हुए मैच में विराट कोहली ने जोरदार शतक लगाया। कोहली ने 72 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 113* रनों की पारी खेली। इसके बावजूद RCB हार गई। अब सोशल मीडिया पर कोहली को ट्रोल किया जा रहा है।
Jos Buttler showing real T20 standards to Virat Kohli#RRvRCB pic.twitter.com/6tQZtrwB2X
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) April 6, 2024
नेटिजन्स ने कोहली को स्वार्थी कहा है। धीमे शतक को लेकर कोहली को ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है विराट टीम के लिए नहीं, अपने और अपने रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं।
When Virat Kohli was batting it looked like pitch was slow
When Jos Buttler batted it looked like it was a flat pitch #RRvRCB pic.twitter.com/0Uit0JJJp6
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) April 6, 2024
विराट कोहली आरसीबी के कप्तान भी रह चुके हैं। साल 2016 में उन्होंने टीम की कप्तानी करते हुए इसे फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि फाइनल में आरसीबी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार गई थी।
huehue
JOSS THE BOSSexposed selfish “self proclaimed king” pic.twitter.com/00hYdctd2R
— kUsha (@kaushalPar77962) April 6, 2024
कोहली ने जिस तरह से पूरे सीजन में बल्लेबाजी की थी, वह लगभग अकेले दम पर टीम को चैंपियन बना ले गए। फाइनल में 208 रनों के लक्ष्य के सामने आरसीबी की टीम 200 रन तक पहुंच गई थी, लेकिन फिर भी यह मुकाबला टीम हार गई थी।
Kohli’s last three century vs opponent top performer in same match-
•Kohli- 100(63) vs Klassen- 104(51)
•Kohli- 101(61) vs Gill- 104(52)
•Kohli- 113(72) vs Buttler- 100(58)#chokli selfish slow strike rate pic.twitter.com/Onkwj2tW5U— Shivani (@shivani_45D) April 6, 2024
कोहली ने 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने IPL में अब तक 242 मैच खेले हैं,
जिसमें करीब 38 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से 7,500 से अधिक रन अपने नाम किए हैं। उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने 7,000 रन भी नहीं बनाए हैं। उनके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के मौजूदा कप्तान शिखर धवन (6,683) हैं।