Viral Videos: कोहली की पाकिस्तानी फैन की तस्वीर वायरल, गले में दिखा विराट का लॉकेट

Viral Videos: कोहली की पाकिस्तानी फैन की तस्वीर वायरल, गले में दिखा विराट का लॉकेट

Viral Videos : विराट कोहली को लेकर दीवानगी देश में ही नहीं सरहद पार भी देखने को मिलती है। T20 WC में भारत-पाक के बीच हुए मुकाबले के दौरान कोहली की पाकिस्तानी फैन की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

लड़की को विराट कोहली की तस्वीर वाला पेंडेंट पहने हुए देखा गया। लॉकेट पर विराट का जर्सी नंबर 18 भी था। पाकिस्तान क्रिकेट लवर की ओर से विराट कोहली के प्रति इस तरह खुल कर दीवानगी दिखाया जाना आम नहीं है। ऐसे में तस्वीर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा छिड़ गई है।

इस तस्वीर पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ये वाइफ मैटेरियल है। वहीं, दूसरे ने लिखा, कैमरामैन फोकस करो।

एशिया कप 2023 के दौरान, पाकिस्तानी फैन Love khaani कहा था- ‘मैं पाकिस्तान और भारत दोनों को एक साथ सपोर्ट करती हूं। विराट मेरे फेवरेट प्लेयर हैं; मैं खास उनका खेल देखने और उनका शतक देखने के लिए यहां आई थी। ‘

बता दें कि रविवार की भारत की जीत भारतीय गेंदबाजों के नाम रही, जिन्होंने पाकिस्तान को 113 रन पर सीमित कर दिया। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का विकेट टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।