Viral Video : सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भैंस का उग्र रूप दिखाई दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर खड़ी भैंस कैसे उग्र हो जाती है।
अचानक उसकी नजर एक बाइक सवार पर पड़ती है और वो बाइक समेत उसे उठाकर पटक देती है। दूसरी ओर से जब कई लोग उसे बचाने के लिए आते हैं तो भैंस उन पर भी हमला बोल देती है।
खड़ी भैंस ने दिखाए दिन में तारे!#Viral pic.twitter.com/sn7Hu8nFUz
— Dharmesh Pandey (@Dharmeshspandey) February 24, 2024
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Dharmeshspandey नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है।
कई यूज़र्स ने छुट्टा जानवरों से होने वाली परेशानी के बारे में लिखा तो वहीं कुछ यूज़र्स का कहना था कि जिसका भी ये जानवर है, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही ज़रूरी है.
Leave a Reply