Viral Video: इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए कोई नहीं कह सकता। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने जुगाड़ तकनीक और रस्सी की मदद से बाइक वाला झूला बनाकर तैयार किया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @snoopdogg नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘XYZ games’ 4 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 69 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘उसका लक्ष्य क्या है? वो आखिर क्या करना चाहता है?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये क्या खतरनाक गेम है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं तो रस्सी के टूटने का इंतजार कर रहा था.’