बृजभूषण पर फिर भड़कीं Vinesh Phogat, कह दी इतनी बड़ी बात

Vinesh Phogat: ओलंपिक कोटा हासिल करने के बाद रेसलर विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण पर फिर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा अगर बृजभूषण शरण सिंह को बीजेपी ने टिकट दी तो मैं उसका कड़ा विरोध करूंगी।

बृजभूषण का तो सामाजिक और राजनीतिक बहिष्कार होना चाहिए। वह अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके बचता चला जा रहा है। अगर उसके पास शक्तियां नहीं होंगी, तो ही जांच निष्पक्ष होगी। उम्मीद है कि एक दिन आरोपी को सजा जरूर मिलेगी।

बता दें कि साल के अंत में खेलों का महाकुंभ ओलंपिक इस बार पेरिश में होने जा रहा है और इस पेरिश ओलंपिक में कुश्ती के पहलवानों से देश को सबसे ज्यादा पदकों की उम्मीद है। महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग भार में देश की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने देश को ओलंपिक में कोटा दिला दिया है।

सोनीपत पहुंची फोगाट ने कहा कि पिछले एक से दो साल में उनकी कुश्ती प्रभावित हुई है, लेकिन उसके बावजूद भी वो एक बार फिर मेट पर अच्छा प्रदर्शन कर पाई। इसके लिए उन्होंने देशवासियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि देशवासियों की दुआ मेरे साथ थी। जब भी कोई खिलाड़ी देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतता है तो पूरे देश को खुशी होती है।

 

Exit mobile version